छत्तीसगढ़

सरकंडा में छात्र की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा- शहर में हत्याओं का दौर एवं आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – बुधवार की रात सरकंडा क्षेत्र में हुए साइंस कॉलेज के छात्र की हत्या के मामले में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मृतक छात्र देवव्रत सिंह पैकरा के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए तथा बिलासपुर शहर की जनता के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हत्याओं का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी अपराध लगातार हो रहे हैं चाकू बाजी एवं अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही हैं।

अमर अग्रवाल ने कहा कि अब ज्यादा दिन तक हमारा बिलासपुर असुरक्षित नहीं रहेगा।  बिलासपुर शहर की जनता के आशीर्वाद तथा सहयोग से 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे  आते ही इस दहशत के माहौल को  खत्म कर देंगे, एवं बिलासपुर  शहर को  फिर से अपराध मुक्त बनाने और लोगों की सुरक्षा का दायित्व अब हमारा होगा, बिलासपुर में पुन अमन चैन और शांति स्थापित करेंगे।

सरकंडा क्षेत्र के जिला खेल मैदान में साइंस कॉलेज के छात्र के जन्मदिन मनाने के दौरान एक दुकानदार ने ही एक छोटे से विवाद को लेकर साइंस कॉलेज के एमएससी के  छात्र देवव्रत सिंह पैकरा  की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई।  यह छात्र रायगढ़ का रहने वाला है। 

यहां किराए के मकान में रहकर पढ़ाई  कर रहा था। और अपने दोस्तों के साथ कल जिला खेल मैदान में जन्मदिन मनाने के लिए आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button