छत्तीसगढ़

क्षेत्रीय निदेशक इंद्रदेव को भाया स्कुल का वातावरण, उपलब्धियां जानकर हुए खुश सीएसआर मद से सहयोग का दिलाया भरोसा

(दिलीप जगवानी) : सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट स्कुल का निरिक्षण किया. प्रिन्सिपल ने उनका स्वागत कर स्कुल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा स्वस्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र मे सामाजिक दायित्व का अच्छा परिणाम देखा जा रहा है.


आमंत्रण पर आए सीएमपीडीआई के क्षेत्रीय निदेशक इंद्रदेव नारायण ने स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट मल्टीपरपज स्कूल का निरिक्षण किया. पर्यावरण विभाग के प्रमुख हेमंत गौर भी उनके साथ थे. सीएमपीडीआई के सीएसआर मद से यहां विद्यार्थियों के लिए वाटर प्यूरीफाइ मशीन लगा हैं इसके अलावा टॉयलेट् निर्माण कराया है. अटल टिंकरिंक लैब मे हुए संक्षिप्त कार्यक्रम मे प्रिंसिपल आरके गौरहा ने मेहमानों का आत्मीय स्वागत किया.

साथ ही उन्हें स्कुल की प्रगति और यहां पढ़ने वाले बच्चों की उपलब्धियां गिनाई. क्षेत्रीय निदेशक इंद्र देव नारायण ने बताया जरूरत के अनुसार सामाजिक दायित्व पूरा किया जाता है. स्कुल का रखरखाव और विद्यार्थियों की उपलब्धियां जानकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और कहा स्कुल का गौरव बना रहे इसके लिए वे हर सम्भव प्रयत्न करेंगे.


स्टूडेंट्स ने श्री नारायण को हैंड मेड ग्रीटिंग कार्ड भेंट किया.
इस दौरान स्कुल परिवार ने अटल टिंकरिंक लैब के लिए इलेक्ट्रानिक उपकरण और एक हाल निर्माण का प्रस्ताव रखा. इसके लिए तकनीकी टीम का दौरा करने की जानकारी श्री गौर ने प्रबंधन को दी है. यहां  पर्यावरण के रख रखाव और स्वच्छता देख सीएमपीडीआई के अधिकारी प्रभावित हुए और सभी शिक्षको को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button