रजिस्ट्रार जनरल वर्मा होंगे हाई कोर्ट के एक और जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने जारी किया आदेश
(शशि कोन्हेर): बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा 6 अगस्त 2023 को वरिष्ठता के आधार पर न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नाम को हाई कोर्ट में जस्टिस नियुक्त करने राज्य शासन को भेजा गया था। सीएम व राज्यपाल के अनुमोदन उपरांत फाइल सुप्रीम कोर्ट को भेजा गया।
सीजेआई श्री चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम के सदस्य जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बी आर गवाई ने 4 जनवरी 2024 को अरविंद कुमार वर्मा को हाई कोर्ट में जस्टिस नियुक्त करने का आदेश जारी किया है। श्री वर्मा का जन्म 8 अप्रैल 1964 को हुआ है। उन्होंने एमएससी एलएलबी करने के बाद 24 मई 1994 को राज्य न्यायिक सेवा में नियुक्त हुए। राजनांदगांव में सिविल जज के पद में पहली रेगुलर नियुक्ति हुए। जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहें। 5 मई 2022 से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में रजिस्टार जनरल के पद में पदस्थ है।