देश

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू..

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए बोर्ड परीक्षाओं 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।

सभी स्कूलों को जो छात्र कक्षा दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई कर रहे हैं उनका रजिस्ट्रेशन परीक्षा संगम पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर जाना होगा। सभी स्कूलों को स्टूडेंट्स का बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर, 2024 तक पूरा करना होगा।

सभी स्कूलों को स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन करना होगा और वे ही लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (LOC) को सबमिट करेंगे। उन्हें छात्रों की फीस भी आखिरी तारीख तक भरनी होगी। दृष्टि बाधित स्टूडेंट्स को कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी।

अगर स्कूल 4 अक्टूबर आखिरी तारीख तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए तो वे 15 अक्टूबर तक लेट फीस देकर स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हर एक स्टूडेंट का लेट रजिस्ट्रेशन करने की फीस 2000 रुपये है।

दसवीं/बारहवीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस (5 सब्जेक्ट, भारत में) 1500 रुपये है।

2. नेपाल में दसवीं/बारहवीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस (5 सब्जेक्ट) की फीस 5000 रुपये है।

3. दूसरे देशों में दसवीं/बारहवीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस (5 सब्जेक्ट) की 10 हजार रुपये है।

4. दसवीं/बारहवीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस एडमिशन सब्जेक्ट के लिए भारत में 300 रुपये है।

5. दसवीं/बारहवीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस एडमिशन सब्जेक्ट के लिए नेपाल में 1000 रुपये है।

6. दसवीं/बारहवीं 2024-25 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एलओसी फीस एडमिशन सब्जेक्ट के लिए दूसरे देशों में 2000 रुपये है।

7. प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की फीस भारत और नेपाल में 150 रुपये/प्रति विषय है।

8. प्रैक्टिकल सब्जेक्ट की फीस विदेशों में 350 रुपये/प्रति विषय है।

9. 2000 रुपये की लेट फीस के देकर हर जगह स्कूल 15 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। बोर्ड नवंबर और दिसंबर में डेट शीट भी रिलीज कर सकता है। ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button