देश

दिल्ली में एक बार डीजल वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द.. 15 साल पुराने लाखों पेट्रोल वाहनों पर भी लटकी तलवार..

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच कड़े कदम उठाए गए हैं और दिल्ली सरकार ने शनिवार को 1.10 लाख डीजल वाहनों (diesel vehicles) का रजिस्ट्रेशन खत्म कर दिया है.  अधिकारियों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद इन वाहनों के मालिकों के पास दो ही विकल्प बचे है, या तो वे इन वाहनों में रिट्रोफिटिंग करवाकर इनमें इलेक्ट्रिक किट लगवाएं या फिर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी लेकर उन्हें दूसरे राज्य में बेच सकते हैं. दिल्ली परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों के भी आने वाले दिनों में रजिस्ट्रेशन खत्म किए जायेंगे। राजधानी में ऐसे पेट्रोल चालित वाहनों की तादाद 43 लाख है। इनमें से 32 लाख दोपहिया और 11 लाख कारें शामिल है। दिल्ली के परिवहन विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी 10 साल से पुराना डीजल वाहन या 15 साल से ज्यादा पुराना पेट्रोल वहां राजधानी की सड़कों पर चलता पाया गया तो उसे तुरंत जप्त कर दिया जाएगा और कबाड़ के लिए भेजा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button