बुधवारी बाजार के 18 दुकानदारों को राहत, डीआरएम ने दिया वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन…..
(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – रेलवे प्रशासन ने बुधवारी बाजार की 18 दुकानों को खाली करने का नोटिस जारी है, जिसके बाद सोमवार को सभी प्रभावित व्यापारी डीआरएम कार्यालय पहुंचे और डीआरएम से मुलाकात की। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर डीआरएम से चर्चा की।
रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना के तहत रेलवे प्रशासन ने बुधवारी बाजार की 18 दुकानों को खाली करने नोटिस जारी किया है। इन दुकानदारों पर 14 साल से किराया बकाया है , विलंब शुल्क और जीएसटी मिलाकर करीब 3 करोड़ रुपये देने कहा गया है। रेलवे ने दुकानदारों को 7 दिनों के भीतर दुकानें खाली करने और बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया है। प्रभावित व्यापारी सोमवार को डीआरएम से मिलने पहुंचे औऱ अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। डीआरएम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जब तक उनकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक दुकानों को नहीं तोड़ा जाएगा। साथ ही, नए अलॉटमेंट का भी आश्वासन दिया। लाइसेंस शुल्क पर भी डीआरएम ने राहत का वादा किया है।
इधर, रेलवे के सीनियर डीसीएम का कहना है कि स्टेशन के पुनर्विकास में दुकानें आड़े आ रही हैं और यह जमीन रेलवे की है। इसे ऑक्शन के जरिए आवंटित किया जाएगा, जहां जो भी अधिक बोली लगाएगा, उसे व्यवसाय करने जगह दी जाएगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी रेल मंत्री से मिलकर व्यापारियों का मुद्दा उठाया और अधिकारियों को उनके हितो का ख्याल रखने का निर्देश दिया है। स्टेशन की बाउंड्री भी इस परियोजना की जद में आ रही है, जिसमें रेलवे स्कूल का कुछ हिस्सा शामिल है। अंदर कि बात है कि रेलवे क़ह रहा पुनर्विकास के चलते अब व्यापारियों को वैकल्पिक इंतजाम क़रना होगा।