अमेरिकी मध्यावधि चुनाव में प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत, सीनेट के लिए कांटे की टक्कर जारी
(शशि कोन्हेर) : अमेरिकी संसद के मध्यावधि चुनाव में मतगणना जारी रहने के बीच रिपब्लिकन पार्टी ने हाउस आफ रिप्रेजेंटेटिव यानी प्रतिनिधि सभा में बहुमत पा लिया है, लेकिन सीनेट के लिए रिपब्लिक व डेमोक्रेटिक पार्टी में कांटे की टक्कर जारी है।
इस सदन में बहुमत के लिए 51 का आंकड़ा चाहिए जबकि दोनों 49-49 पर है। डेमोक्रेट्स ने सीनेट की अहम सीट पेन्सिलवेनिया को अपने नाम कर लिया है, लेकिन बाकी दो सीटों पर मुक़ाबला बेहद करीबी बना हुआ है और एक सीट पर चुनाव अगले महीने तक खिंच सकता है।
डेमोक्रेटिक पार्टी काफी उत्साहित
उधर, सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी इस बात से ही काफी उत्साहित है कि वह विपक्ष की ‘रेड वेव’ को रोकने में कामयाब रही। अपनी पार्टी के उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन से संतुष्ट राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मतदान के जरिये अमेरिकी जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हम लोकतंत्र के पर्याय हैं। व्हाइट हाउस में लंबी प्रेसवार्ता के दौरान बाइडन ने कहा कि वह अपनी नीतियों पर कायम रहेंगे जो अब तक सफल साबित हुई हैं।
जो बाइडन ने जताई उम्मीद
बाइडन ने कहा, ‘अभी पूरे परिणाम नहीं आए हैं.. मीडिया व विशेषज्ञ रिपब्लिकन के बेहतरीन प्रदर्शन का पूर्वानुमान लगा रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मुझे पता है कि आप मेरे निरंतर आशावादी रवैये से कुछ नाराज थे, लेकिन मैं इस पूरी प्रक्रिया के दौरान खुश था। मुझे लगता है कि हम अच्छा करेंगे।
‘बाइडन ने कहा, ‘मैं देश के युवाओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने ऐतिहासिक संख्या में मतदान किया। युवाओं ने जलवायु की चुनौतियों, गन हिंसा, निजी अधिकार व स्वतंत्रता तथा छात्र कर्ज राहत आदि मुद्दों पर मतदान किया.. मैंने जब पद संभाला तब, कोविड महामारी शुरू हो चुकी थी। इस कठिन दौर में भी मैंने व मेरी टीम ने बेहतर करने का प्रयास किया।’
फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसला परिवार का होगा। उन्होंने संकेत दिया कि अगले साल की शुरुआत में इस पर अंतिम निर्णय लेने की संभावना है। बता दें कि बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
इस महीने 80 साल के हो चुके बाइडन कई मसलों पर विरोध झेल रहे थे। तीन राज्यों में उनके खिलाफ लहर थी लेकिन उनकी पार्टी के गवर्नर वहां चुनाव जीतने में कामयाब रहे। इससे वे मानकर चल रहे हैं कि जनता उनकी नीतियों से सहमत है।
कैपिटल हिंसा पर बोले बाइडन, गृहयुद्ध के बाद ऐसा नहीं हुआ
अमेरिकी संसद भवन कैपिटल हिल में पिछले वर्ष छह जनवरी को हुई हिंसा पर बाइडन ने कहा कि गृहयुद्ध (1861-1865) के बाद से ऐसा कभी कुछ नहीं हुआ। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन नवंबर, 2020 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी। उन्होंने चुनाव में धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। उनके समर्थकों ने छह जनवरी को संसद भवन परिसर में कथित तौर पर ¨हसा की थी।