शासन व पुलिस के प्रति आक्रोश, अनुसूचित जाति समुदाय ने दिया धरना, नेहरू चौक मे फैला तनाव
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – बैनर पोस्टर हटाने पहुंचे नगर निगम कर्मियों और वर्ग विशेष के युवाओं के बीच झूमा झटकी हुई, इस दौरान पुलिस हस्तक्षेप से यहां तनाव का माहौल निर्मित हुआ. आरक्षण घटाने और समाज के युवको को गुंडा क़रार देने से नाराज अनुसूचित जाति संगठन ने धरना दिया.
सोलह प्रतिशत आरक्षण की मांग करने अनुसूचित जाति समुदाय लोग बुधवार सुबह बड़ी तादात मे नेहरू चौक मे जमा हुए. सड़क किनारे लगे बड़े बड़े फ्लेक्स की ओर आते जाते लोगों का ध्यान जा रहा था जिसमें समाज के युवको पर द्वेषपुर्ण पुलिस कार्यवाही और उनको गुंडा घोषित करने का विरोध दर्शाया गया था. सारा मामला आरक्षण को लेकर था तभी यहां बेजा कब्जा की कार्यवाही करने पहुंचे नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ युवको की तू तू मैं मैं हुई माहौल बिगड़ता देख मौजूद पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और शासन व पुलिस महकमे के विरुद्ध लगाए पोस्टर हटाने की कोशिश की इससे यहां तनाव फैल गया।
शोर शराबा अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष का कहना था समाज के साथ शासन और पुलिस विभाग अन्याय कर रहा है जब उसने विरोध का रास्ता अख्तियार किया तो उल्टे दबाने की कोशिश की जा रही है।
दूसरी ओर एडिशनल एसपी शहर राजेंद्र जयसवाल ने बताया धोनी के लिए परमिशन नहीं दी गई है इसलिए पुलिस को कार्यवाही का आदेश हुआ है आपत्तिजनक बैनर पोस्टर जप्त किया जा रहा है।
अंततः 16% आरक्षण की मांग को लेकर सैकड़ों की तादाद में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने यहां धरना दिया दोपहर 1:00 बजे तक नेहरू चौक में गहमागहमी का माहौल था इस दौरान सारा समय पुलिस के जवान यहां तैनात थे.