छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया स्थगित..

प्रदेश में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया, जिसे 17 दिसंबर से शुरू किया जाना था, अब स्थगित कर दी गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार, 11 दिसंबर को विभाग द्वारा आरक्षण प्रक्रिया शुरू करने का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, स्थगन का कारण आदेश में स्पष्ट नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया चुनावी तैयारियों का एक अहम हिस्सा है। अब यह देखना होगा कि इसे पुनः कब शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button