रिटायर्ड आईएएस परमेश्वर अय्यर होंगे नीति आयोग के सीईओ
(शशि कोन्हेर) : रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर परमेश्वरन अय्यर को नीति आयोग के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की।
बता दें कि साल 1981 बैच उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं परमेश्वरन कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने यह नियुक्ति की है। उन्हें ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का चेहरा माना जाता है। यह नियुक्ति दो साल के लिए की गई है।
परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के नए सीईओ बनाए जाएंगे। परमेश्वरन अय्यर ने साल 2009 में भारतीय सिविल सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी और उसके बाद वे वर्ल्ड बैंक के साथ जुड़ गए थे।
वहां वे वॉटर रिसोर्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने कुछ समय तक यूएन के लिए भी सेवाएं दी हैं। 30 जून को अमिताभ कांत का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उसके बाद से इस पद की जिम्मेदारी वे संभालने जा रहे हैं।
नीति आयोग मोदी सरकार की तमाम योजानाओं को पूरा करने में एक सक्रिय भूमिका निभाता है। योजना आयोग को मोदी सरकार ने खत्म कर नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को किया था। परमेश्वरन अय्यर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास ऑफिसर माने जाते हैं।