छत्तीसगढ़
रिटायर्ड आईएएस टुटेजा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 20 मई तक रहेंगे जेल में
रायपुर : ईडी ने सोमवार को रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा को विशेष कोर्ट पेश किया।
कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। टुटेजा अब 20 मई तक जेल में ही रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला केस में नई ECIR दर्ज होने के बाद अब ईडी की टीम एक्शन मोड पर आ गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को 20 अप्रैल को हिरासत में लिया। 21 अप्रैल रविवार की सुबह ईडी ने गिरफ्तारी के बाद टुटेजा को कोर्ट में पेश किया था। वहीं, पूछताछ के बाद बेटे यश को छोड़ दिया था।