राजस्व मंत्री ने एक सप्ताह में राखड बांध हटाने का दिया निर्देश.. अन्यथा होगी वैधानिक कार्रवाई.. कोरबा पुलिस पैसे लेकर शहर के भीतर भारी वाहनों को दे रही है एंट्री
(शशि कोन्हेर) : कोरबा। पॉवर प्लांटों से उत्सर्जित राख डंप को लेकर राजस्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एसडीएम को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने एसडीएम को कहा की राख का पहाड़ न बनाने के लिए पहले ही निर्देशित किया था तो फिर कैसे? एसडीएम ने जवाब देते हुए कहा कि पर्यवारण विभाग वाले अनुमति दिए है। इस पर राजस्वमंत्री ने कहा कि पर्यावरण वाले अनुमति देंगे तो मेरे घर मे राख डंप कर दोगे क्या? मामला चांपा मार्ग पर भिलाईखुर्द का है। यहां सड़क किनारे स्थित खाली पड़ी जमीनों पर राखड़ का पहाड़ देखकर राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल भड़क गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़क किनारे अस्थाई ऐश डेम का निर्माण किया जा रहा है। इस ऐश डेम से उड़ती राख से लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल खुद भिलाईखुर्द पहुंचे और मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाई।श्री जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों को साफ शब्दों में चेताया और कहा…एक सप्ताह के भीतर राख के ढेर को शिफ्ट नही किया गया तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सड़क किनारे राख डंप का निरीक्षण करने पहुचें राजस्वमंत्री मंत्री ने पुलिस प्रशासन को भी लताड़ा। उन्होंने कहा…शहर के आउटर से कोयला गाड़ी और भारी वाहनों का परिचालन कराना चाहिए। लेकिन कोरबा की पुलिस, पैसे लेकर शहर के भीतर भारी वाहनों की एंट्री दे रही है। शहर के भीतर भारी वाहनों के परिचालन से धूल के गुब्बार से लोग परेशान है। उन्होंने शहर के भीतर भारी वाहनों का परिचालन तुरंत बंद कराने का निर्देश दिया।