खेल
“रीवाचंल एक्सप्रेस” कुलदीप सेन का टीम इंडिया में चयन…..पिता चलाते हैं सैलून की दुकान
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – बीसीसीआई ने सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय इंडिया टीम की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले कुलदीप सेन को टीम इंडिया में जगह दी गई। टीम इंडिया 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में वनडे मैच खेलेगा।
कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था। पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहे पर सैलून शॉप चलाते हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े कुलदीप सेन हैं। दूसरे नंबर के भाई राजदीप सेन का मध्यप्रदेश पुलिस में चयन हुआ है। तीसरे नंबर के जगदीप सेन कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं।