मनोरंजन

भारतीय फौज के खिलाफ ट्वीट कर फंसी रिचा चड्ढा, विरोध में उठा बवंडर… FIR संभव

(शशि कोन्हेर) : ऋचा चड्ढा बॉलीवुड के उन सेलेब्स में से हैं, जो देश-विदेश के हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के चलते इन्हें तारीफों से ज्यादा विरोध ही मिलते हैं। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने भारतीय सेना को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वो बॉलीवुड के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के भी निशाने पर आ गई हैं। हालांकि, अब ऋचा ने ट्वीटपर माफी मांग ली है।


हुआ ये कि सेना के नॉर्दर्न कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऋचा चड्ढा ने इसे रिट्वीट करते हुए कहा लिखा- गलवान सेज ‘Galwan Says Hi’ ये पोस्ट देखते ही तूफान मच गया। लोगों ने ऋचा को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

फिल्म डायरेक्ट अशोक पंडित को तो इसपर इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने ट्वीट कर मुंबई पुलिस कमिश्नर से ऋचा पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं अपील करता हूं@CPMumbaiPolice@मुंबई पुलिस से कि हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाने और गाली देने के लिए अभिनेत्री #ऋचा चड्ढा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें। ये हमेशा से ही राष्ट्रवादी ताकतों के प्रति नफरत फैलाने का काम करती रही हैं।


अपने ट्वीट के बाद जल्द ही ऋचा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ट्विटर पर लोगों ने भारतीय सेना का मजाक उड़ाने और भारत और चीन के बीच 2020 में गलवान संघर्ष में जवानों के बलिदान को कम करने के लिए एक्ट्रेस की खिंचाई शुरू कर दी। लोगों ने ऋचा को देश द्रोही बताते हुए कहा कि अपनी फिल्मों पर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button