शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूत रही है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 193 अंकों की तेजी के साथ 77349 पर खुला तो एनएसई का निफ्टी 61 अंकों के फायदे के साथ 23411 पर।
शुरुआती कारोबार में आज भी अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर दबाव है। अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है। दोनों स्टॉक्स निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में टॉप पर हैं।
इनके अलावा टीसीएस, ब्रिटानिया और टाइटन में आधा फीसद से कम की गिरावट है। चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ, टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक हैं, जिनमें एक फीसद से अधिक की तेजी है।
शेयर मार्केट में बढ़त अब तेज हो गई है। सेंसेक्स 556 अंक ऊपर 77712 के लेवल पर पहुंच गया है। स्टेट बैंक 2 फीसद ऊपर है। आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टेक महिंद्रा में तेजी है। वहीं, निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 154 अंकों की उछाल के साथ 23504 पर है।