खेल

ऋषभ पंत ने 72 साल पुराना फारुख इंजीनियर का रिकॉर्ड तोड़ा

(शशि कोन्हेर) : भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पुनर्निधारित 5वें टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में कुल 203 रन बनाए और 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत ने पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 57 रन का योगदान दिया.

पंत ने दिग्गज फारुख इंजीनियर का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. फारुख ने मुंबई में साल 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कुल 187 रन बनाए थे

इतना ही नहीं, पंत विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. अगर भारतीय मैदानों की बात की जाए तो पंत लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. टॉप पर बुधी कुंदेरन हैं जिन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के ही खिलाफ साल 1964 में टेस्ट मैच में कुल 230 रन बनाए थे.

पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में 224 रन ठोके थे. यह एक पारी में किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर भी है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button