ऋषभ पंत ने सर्जरी के बाद शेयर की अपनी फोटो, कही ये बात
(शशि कोन्हेर) : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. पंत पिछले साल दिसंबर महीने में एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस दर्दनाक हादसे के बाद पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में चला था. फिर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया था. पंत की सर्जरी पिछले महीने कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हुई थी.
अब ऋषभ पंत ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई इन दो तस्वीरों में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं. पंत के पैरों में प्लास्टर दिखाई दे रहा है. ऋषभ पंत ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर.
ऋषभ पंत के साथ सड़क हादसा उस समय हुआ था जब वह अपनी मां से मिलने मर्सिडीज कार चलाकर रुड़की जा रहे थे. पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई. इसके बाद ऋषभ पंत किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे थे.
पंत के कई टूर्नामेंट्स से बाहर रहने की संभावना
ऋषभ पंत मैदान पर कब वापसी करेंगे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. लेकिन इंजरी के चलते पंत का इस साल ज्यादातर महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की ही संभावना है. पंत इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे. साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. पंत के आईपीएल और एशिया कप से भी बाहर रहने की पूरी संभावना है. ये देखना होगा कि ऋषभ पंत अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं.ॉ
कौन बनेगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान?
ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. ऐसे में पंत के बाहर होने पर आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान की भी तलाश करनी होगी. डेविड वॉर्नर कप्तानी की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. ऋषभ पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने दिलचस्प बयान दिया था. पोंटिंग ने कहा था कि पंत यदि आईपीएल से बाहर रहने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में रहते हैं तो उन्हें काफी खुशी होगी.