सुबह-सुबह बारिश में पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ऋषि सुनक, देखें तस्वीर
नई दिल्ली : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत में है. जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. वे यहां पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे. उन्होंने यहां स्वामी नारायण का दर्शन किया और पूजा-अर्चना की जिसकी तस्वीर सामने आई है.
दिल्ली में हल्की बारिश के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. तस्वीर में वे अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम मंदिर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये.
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शरीक होने के लिए अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ भारत आये हैं. वह (सुनक) रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी की गई थी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिये गये थे, और जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किये गये. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.