छत्तीसगढ़बिलासपुर

पिस्टल रखने के आरोप में रितेश निखारे (मैडी) गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) :  बिलासपुर पुलिस ने हालही में आत्महत्या करने के मामले में फरार चल रहे अकबर खान को सरकंडा पुलिस ने  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, वही अब मैडी उर्फ नितेश निखारे को एसीसीयू की टीम ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही थी।

जिसके बाद मैडी के पास से एक पिस्टल पुलिस ने बरामद किया, जिसके बाद उसके ऊपर आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 359/24 के तहत मैडी के विरुद्ध 25,27 आम्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


बता दें जरहाभाठा में रहने वाले रितेश निखारे  के खिलाफ अलग-अलग थानों में मारपीट और हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज है और  मैडी के ऊपर जिलाबदर की कार्रवाई की भी गई थी।वही कुछ दिन पहले ही वह हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छूटकर आया है।

जिसे सोमवार की शाम पुलिस की टीम ने मंदिर चौक के पास गिरफ्तार कर सीधे एसीसीयू के आफिस पहुंची। जहां अधिकारियों ने देर रात तक उससे पूछताछ की।

जिसके बाद पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मैडी का जुलूस निकाल कर कोर्ट ने पेश कर दिया है। जिसके बाद उसे न्यायालय से जेल दाखिल किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button