प्रदेश की सड़कें आसन्न विधानसभा चुनाव पर असर डालेगी….! संभाग को नए कार्य करने मिलेगा ढाई हजार करोड़
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – प्रदेश की सड़कों को चकाचक करके सरकार जनता के बीच अपनी छवि बनाना चाहती है। लोकनिर्माण मंत्री ने राजधानी में प्रदेश स्तरीय बैठक में अधिकारियों को चेताया की लापरवाही पाए जाने पर बक्शा नही जाएगा। सरकार अपने बचे डेढ़ साल के कार्यकाल पूरा होने से पहले नए कार्यों के लिए राशि आबंटित करेगी। बिलासपुर संभाग को ढाई हजार करोड़ मिलेगा। कार्यकाल के साढ़े तीन साल में यह पहला अवसर था जब लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश के सभी मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी और इंजीनियरों की एक साथ बैठक ली। चुनावी साल आ रहा है लिहाजा मंत्री ने सरकार की छवि पर आंच नही आने की सख्त हिदायत दी है।
बैठक में संभागवार समीक्षा कर स्वीकृत कार्यो की जानकारी ली और जारी कार्यो की मॉनिटरिंग करने कहा। मंत्री ने कहा किसी भी सरकार की छवि वहां की सड़कों से बनती और बिगड़ती है इसलिए लापरवाही पर अधिकारी बक्शा नही जाएगा। यह बैठक आसन्न विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक से लौटे बिलासपुर संभाग के मुख्य अभियंता पीएन साय ने बताया समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देश मिला है। सरकार की मंशा है कि उपलब्ध होने वाली राशि से नए कार्य जल्दी कराए जाएं, इसके लिए संभाग को ढाई हजार करोड़ की राशि दी जाएगी।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने प्रदेश की सड़कें चमकाने खास तौर पर कहा है जिससे सरकार को आने वाले चुनाव में इसका फायदा मिल सके। कोविड संक्रमण के चलते एक साथ प्रदेश स्तरीय बैठक से लोक निर्माण विभाग के अफसर और इंजीनियर रिचार्ज हुए हैं। बैठक में लोनिवि के सचिव, प्रमुख सचिव और संबंधित अधिकारी शामिल थे।