खेल

रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36 वें अध्यक्ष नियुक्त किए गए…..

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी को सौरव गांगुली की जगह अगले बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. रोजर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया. रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं. इससे पहले सौरव गांगुली 2019 से यह पद संभाल रहे थे.

कुछ समय पहले गांगली के ही कार्यकाल को बढ़ाये जाने की उम्मीदें जताई जा रही थीं. लेकिन कुछ ही दिनों में समीकरण बदल गए और गांगुली की विदाई हो गई. बता दें कि 67 साल के रोजर बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे. उनके अलावा किसी ने नामांकन नहीं किया था. ऐसे में रोजर बिन्नी को निर्विरोध बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना गया है. पदाधिकारियों का यह चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता ही थी, क्योंकि इनका निर्विरोध चुना जाना तय था. रोजर बिन्नी कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. मगर अब बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही वह इस पद को छोड़ देंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button