खेल

कोहली की आलोचना करने वालों पर भड़के रोहित शर्मा ने कहा….

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टेस्ट हो या टी-20 विराट कोहली के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकल रहा है, ऐसे में लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या विराट कोहली की प्लेइंग-11 में जगह बनती है या नहीं. हाल ही में पूर्व कप्तान कपिल देव समेत अन्य दिग्गजों ने विराट को लेकर सवाल उठाए तो अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने खुलकर कोहली का समर्थन किया है और कहा है कि बाहर क्या चर्चा चल रही है, उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उस दौरान उनसे विराट कोहली को लेकर सवाल हुआ. रोहित शर्मा ने यहां कहा, ‘हमारे लिए ये मुश्किल हालात नहीं हैं, क्योंकि हम बाहर का कुछ भी नहीं सुनते हैं. एक्सपर्ट लोग कौन हैं, इन्हें क्यों एक्सपर्ट बोला जाता है. वो बाहर से गेम देख रहे हैं, उनको कुछ पता नहीं है कि अंदर क्या चल रहा है’.

रोहित शर्मा बोले कि हमारा एक प्रोसेस है, हम लोग टीम बनाते हैं. काफी कुछ सोचकर ये फैसले होते हैं, लड़कों को बैक किया जाता है. बाहर के लोगों को ये चीज़ें पता नहीं चलती हैं, बाहर क्या होता है वह हमारे लिए जरूरी नहीं है हमारी टीम में क्या हो रहा है वही हमारे लिए ज़रूरी है. फॉर्म सभी का ऊपर-नीचे होता है, लेकिन खिलाड़ी की क्वालिटी खराब नहीं होती है.

टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि हम प्लेयर की क्वालिटी को बैक करते हैं, खराब फॉर्म मेरे साथ भी हुई है हर किसी के साथ होती है. अगर एक प्लेयर इतने साल से इतना बेहतरीन कर रहा है, तो एक-दो सीरीज़ या एक-दो साल में उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. हम लोग जो टीम के अंदर हैं, जो टीम चला रहे हैं हमें पता है कि उस प्लेयर की कितनी अहमियत है.

गौरतलब है कि विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट में भी कुछ कमाल नहीं किया था, हाल ही में दोनों टी-20 में भी वह 1, 11 रन ही बना पाए. ऐसे में कपिल देव समेत कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने कहा था कि किसी प्लेयर के नाम पर नहीं जाना चाहिए, बल्कि मौजूदा फॉर्म के हिसाब से प्लेइंग-11 में सिलेक्शन होना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button