आरपीएफ ने इस मौके पर निकाली रेलवे क्षेत्र में बुलेट रैली….
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर आरपीएफ ने रेलवे क्षेत्र से बुलेट रैली निकाली। जोनल स्टेशन के सामने आरपीएफ आईजी ने बुलेट रैली का शुभारंभ किया।
भारत वर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय रेलवे द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन सिन्हा ने बिलासपुर मंडल के पांच बुलेट में सवार 10 रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों को बिलासपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में 14 जुलाई तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाने हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया । इस कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ आईजी ने उपस्थित आटो चालक, रेलवे कुली, सफाई कर्मचारी, रेल कर्मचारियों और अन्य लोगो को मिष्ठान वितरण भी किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों, शहर और गांव में धूमधाम से मना रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं जैसे वृक्षारोपण, यात्रियों को शुद्ध पेयजल, मोटरसाइकिल रैली ,खाना वितरण शामिल है।
कार्यक्रम में आरपीएफ बल सदस्य और आरपीएफ के डॉग स्क्वायड का प्रदर्शन भी देखने को मिला। इस दौरान डीआईजी भवानी शंकर नाथ, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला और बिलासपुर जोन के अन्य अधिकारी ,कर्मचारी और बल सदस्य मौजूद रहे।