आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत जशपुर में 14 नवंबर को करेंगे, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण….
जशपुर – छत्तीसगढ़ में फायर ब्रांड नेता रहे और धर्म परिवर्तन के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ने वाले भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव का निधन हुए 9 साल हो गए और जशपुर में उनकी प्रतिमा का अनावरण 9 साल बाद भी नहीं हो पाया। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह ने उनकी प्रतिमा का अनावरण करने की घोषणा की थी लेकिन सरकार बदल गई और स्वर्गीय जूदेव की प्रतिमा का अनावरण नहीं हो पाया।
अब जबकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 1 साल बाद होने हैं तो अब प्रतिमा अनावरण का ध्यान भाजपा तथा संघ के नेताओं को एकाएक आया है और छत्तीसगढ़ में भाजपा के खोए हुए जनाधार को वापस लाने के उद्देश्य से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रायपुर में 1 सप्ताह तक रुक कर रणनीति बनाने के बाद वे 14 नवम्बर को जशपुर आ रहे हैं और वे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।