आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम संगठनों से बातचीत में…. गोकशी के साथ ही काफिर और जिहाद जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर सवाल उठाए.
(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को पांच मुस्लिम बुद्धिजीवियों से बंद कमरे में मुलाक़ात की. इस बैठक में मोहन भागवत ने गोकशी बंद करने से लेकर हिंदुओं के बारे में काफ़िर और जिहाद जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस बैठक में मोहन भागवत ने देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई क़ुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति ज़मीरुद्दीन शाह, नेशनल लोक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दिक़ी और कारोबारी सईद शेरवानी के साथ चर्चा की।
सूत्रों के अनुसार इस बातचीत में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारे को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने के तरीक़े तलाशे गए।
सूत्र ने बताया, कि ”भागवत जी ने उन लोगों से सबसे पहले गोहत्या पर अपना रुख़ स्पष्ट करने के लिए कहा. इस पर इन लोगों ने कहा कि वे इसके खि़लाफ़ हैं. उन्हें बताया गया कि एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद ख़ान ने सभी समुदायों की भावनाओं का ख़्याल रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में बीफ़ पर प्रतिबंध लगा दिया था।