देश
नीट पेपर लीक मामले में संसद में हंगामा….लोकसभा सोमवार तक स्थगित
लोकसभा सत्र के दौरान संसद में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। संसद में राहुल गांधी ने सत्र शुरू होने के साथ ही नीट परीक्षा को लेकर चर्चा करने की मांग रख दी तो स्पीकर ने कहा कि पहले सभी सदस्य अपने नाम और पत्रक उनके समक्ष रख दें।
राहुल ने दो मिनट चर्चा के लिए समय मांगा तो स्पीकर फिर अपनी बात दोहराई जिसपर विपक्ष के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने फिर हंगामा और शोरशराबा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही को सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।