(शशि कोन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर में लव जिहाद के एक और मामले के बाद तोरवा थाने में हंगामा मच गया। लड़की के माता-पिता के साथ तमाम हिंदूवादी संगठनों ने तोरवा थाने का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। दरअसल तोरवा पटेल मोहल्ले में रहने वाले रेलकर्मी और मजदूर यूनियन के नेता संतोष पटेल की 19 वर्षीय बेटी मेघा पटेल शनिवार दोपहर को अचानक गायब हो गयी।
पता चला कि उसका कथित प्रेम संबंध हेमू नगर ओवर ब्रिज के पास रहने वाले अफजल खान के बेटे आफताब खान से था। आफताब की बहन खुद मेघा पटेल के घर आई थी और उसे अपने साथ बहला-फुसलाकर अपने घर ले गई, जहां से मेघा पटेल को लेकर आफताब कहीं भाग गया ।
इसकी जानकारी होने पर कुछ लोग आफताब के घर भी गए तो उसकी मां ने बताया कि मेघा पटेल आफताब के साथ पूरी तरह सुरक्षित और खुश है। इन लोगों को सीसीटीवी फुटेज में भी आफताब मेघा पटेल को ले जाते दिखा । यानी आफताब का पूरा परिवार मेघा पटेल के गायब होने में शामिल है।
इधर मेघा पटेल के किसी मुस्लिम युवक के साथ यूं अचानक कहीं चले जाने से उसके माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई । इसकी जानकारी तमाम हिंदूवादी संगठनों को होने पर वे तोरवा थाने पहुंच गए और आफताब के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग करने लगे, लेकिन पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।
जिससे लोग भड़क गए और फिर तोरवा थाने में भीड़ बढ़ती चली गई । लोगों ने लव जिहाद नहीं होने देने का नारा लगाते हुए पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाये। साथ ही कहा कि अगर पुलिस आरोपी के खिलाफ गंभीर धारा के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार नहीं करती तो सोमवार को बिलासपुर बंद किया जाएगा।
इधर तोरवा थाने में लोगों की भीड़ बढ़ती देख दूसरे थानों से अतिरिक्त बल बुलाया गया। इस मामले में पीड़ित पिता संतोष पटेल का कहना है कि उनकी बेटी 19 साल की है जिसे बहला-फुसलाकर उसका माइंड वाश किया गया है। यह सरासर लव जिहाद का मामला है लेकिन पुलिस केवल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर रही है।
जानकारी मिली है कि मेघा पटेल को भगाकर ले जाने वाला आफताब रेलवे में कमर्शियल क्लर्क है और इन दिनों नैला में उसकी पदस्थापना है। आफताब के द्वारा एक हिंदू लड़की को भगा ले जाने के बाद बिलासपुर में हंगामा मच गया। इधर हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि इस पूरी कार्यवाही में आफताब का पूरा परिवार शामिल है ।
आफताब की बहन अपने साथ मेघा पटेल को भगाकर लाई और उसकी मां ने भी जिस तरह की बातें मेघा पटेल के परिजनों से की है उससे भी यह समझा जा सकता है कि पूरे परिवार का समर्थन अफताब को है और वे इस साजिश में भी शामिल है।