विनोबा नगर के अपार्टमेंट में बेजाकब्जा धारियों के खिलाफ निगम की कार्यवाही से बवाल….
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – विनोबनागर के एक अपार्टमेंट में कब्जा कर निर्माण करने वाले चार फ्लैट मालिको के विरुद्ध निगम ने कार्यवाही की है। इस दौरान अतिक्रमण दस्ते के सदस्यों से धक्का मुक्की और तीखी बहस भी हुई। कॉरिडोर में कब्जे की शिकायत डेढ़ साल से लंबित थी।
संभवत पहला अवसर है जब नगर निगम ने अपार्टमेंट में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की है। शुक्रवार दोपहर विनोबा नगर गली नंबर 4 में अंबा टावर फेस टू में अतिक्रमण दस्ता पहुंचा। बताया जा रहा है अपार्टमेंट में रहने वाले चार फ्लैट मालिकों ने कॉरिडोर में कब्ज कर अवैध रूप से पक्का निर्माण कर लिया है। जिसे तोड़ने कमिश्नर ने आदेश जारी किया है। अतिक्रमण दस्ते ने तोड़फोड़ करने में जरा भी देरी नही की। तभी घर पर मौजूद सदस्य बाहर निकलकर कार्यवाही का विरोध करने लगे। मालिको का आरोप है द्वेषपूर्ण कार्यवाही की गई है। शहर में अवैध निर्माण और सड़क किनारे कब्जे पर बुलडोजर चलाने के बजाय कालोनी में खड़ी एक इमारत में रहने वालों को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। विरोध कर रहे एक फ्लैट मालिक और उनका परिवार सामने आकर खड़ा हो गया। उनके बीच तीखी बहस और दस्ते से धक्का मुक्की भी हुई। लेकिन ठान कर आये निगम के दस्ते ने अतिक्रमण का फ्रंट वाला हिस्सा तोड़कर ही सांस लिया।
शिकायतकर्ता अम्बा टावर निवासी दिलीप कक्कड़ मौके पर मौजद थे। उसने बताया सभी चार मंजिल पर सीढ़ी से लगे फ्लैट मालिको ने वेंटिलेशन के लिए खुला छोड़ा कॉरिडोर में कब्जा कर लिया है। उल्टे उसे धमकी दी जा रही थी।
दबी जुबान से कहा जा रहा है राजनैतिक पार्टी के एक कद्दावर नेता का वरदहस्त होने से शिकायत पर दो साल से कार्यवाही रोक दिया जा रहा था। आलम यह था कि निगम में बैठे कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधि भी दस्ते को वापस बुला लेते थे। परंतु इस बार आदेश राजधानी से आया। सो हो गई कार्यवाही।