छत्तीसगढ़

गोपालगंज में पुजारी की हत्या के बाद बवाल, तोड़फोड़-आगजनी और हवाई फायरिंग…..

(शशि कोंनहेर) : बिहार के गोपालगंज जिले में शिव मंदिर के एक पुजारी की हत्या के बाद शनिवार को भारी बवाल मच गया। गुस्साए लोगों ने एनएच 27 को जाम करते हुए आगजनी और पुलिस जीप में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

हवाई फायरिंग भी की गई। तनाव को देखते हुए 10 थानों की पुलिस बुलाई गई है। यह मामला मांझागढ़ थाना इलाके के दानापुर गांव का है। मंदिर के पुजारी 6 दिनों से लापता थे, शनिवार को उनका शव मिलने पर लोग आक्रोषित हो गए।

जानकारी के मुताबिक दानापुर गांव में स्थित शिव मंदिर के पुजारी मनोज साह (32) का शव शनिवार को श्रीरामपुर बाजार के पास से बरामद किया गया। उनकी हत्या की आशंका जताई गई है। मनोज बीते सोमवार से लापता थे। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को दानापुर में एनएच-27 पर रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद लोग आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

मौके पर जब पुलिस पहुंची तो भीड़ उग्र हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ के उग्र तेवर को देखकर पुलिस ने लाठी भांजना शुरू किया तो ग्रामीण पथराव करने लगे। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। हालांकि पुलिस ने हवाई फायरिंग से इनकार किया है।

मौके पर आसपास के 10 थानों की पुलिस को बुलाया गया। एसडीपीओ ने नाराज लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाया। इसके करीब 10 घंटे बाद हाइवे से जाम हटा और दोबारा आवागमन बहाल हो सका।

बता दें कि बीते सोमवार को पूर्व मुखिया अशोक साह के भाई एवं दानापुर शिवमंदिर के पुजारी मनोज साह मंदिर के कमरे से लापता हो गए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की थी। मंदिर का सीसीटीवी खंगाला गया तो पुजारी रात के करीब 2 बजे मंदिर से बाहर निकलकर मुख्य दरवाजे को बंद कर कहीं जाते हुए दिखे। वहीं, उनके दो सहयोगी मंदिर में ही मौजूद थे। इसके 6 दिन बाद उनका शव बरामद हुआ। पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button