रूसी राष्ट्रपति की कार पर हमला.. सुरक्षित हैं ब्लादिमीर पुतिन
(शशि कोन्हेर) : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लिमोजिन कार पर हमला किया गया। समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जनरल एसवीआर की रिपोर्ट में बताया गया लिमोजिन कार के बायें पहिये में जोरदार धमाके की आवाज आई। हालांकि, रूसी राष्ट्रपति पुतिन को कोई चोट नहीं आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति भारी सुरक्षाबलों के बीच अपने आधिकारिक आवास जा रहे थे। गौरतलब है कि जैसे ही धमाके की आवाज सुनी गई, सुरक्षाबलों ने तुरंत राष्ट्रपति पुतिन की कार को घेर लिया। धमाके के बाद पुतिन को सुरक्षित आधिकारिक आवास पर पहुंचा दिया गया। बता दें कि इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
जेलेंस्की की कार से टकराई बाइक, हादसे में बाल-बाल बची जान
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की एक हादसे का शिकार हो गए हैं। जेलेंस्की की कार की टक्कर हो गई है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया के हवाले से इसकी जानकारी दी है।
जेलेंस्की के प्रवक्ता Serhii Nykyforov ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि राष्ट्रपति की कार की एक बाइक से टक्कर हो गई है। मीडिया पोर्टल के मुताबिक, हादसे के बाद डाक्टर ने जांच की और बताया कि राष्ट्रपति गंभीर रूप से घायल नहीं है। जेलेंस्की के साथ आए डॉक्टरों ने कार चालक को भी चिकित्सा सहायता दी और उन्हें एंबुलेंस में भेज दिया।