कांग्रेस ने कोई भी एक्शन लिया तो पार्टी छोड़ सकते हैं सचिन पायलट
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली। सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि क्या सचिन पायलट भी कांग्रेस छोड़ रहे हैं? दरअसल भाजपा राज में हुए घपले घोटाले पर वे कार्रवाई चाह रहे हैं और यह मांग वे कांग्रेस सरकार बनने से पहले किए गए वादा याद दिलाते हुए कर रहे हैं।
जो गहलोत खेमे को नागवार गुजर रहा है,वे कह रहे हैं कार्रवाई हुई है और हो रही है फिर सरकार के खिलाफ अनशन करने का क्या मतलब? जबकि सचिन का कहना है कि कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस में सचिन पायलट विरोधी चाहते हैं कि अनशन के मामले को पार्टी विरोधी गतिविधि मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। कांग्रेस प्रभाारी रंधावा ने 10 अप्रैल की रात को ही लिखित बयान जारी करके पायलट के अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि बताते हुए बातचीत के लिए कहा था।
उधर इस प्रकरण में दिल्ली में आज बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी को पूरे मामले में फीडबैक दिया है। दोनों नेताओं ने राहुल गांधी से चर्चा की है। राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को अपना व्यू बता दिया है। हालांकि राहुल ने पायलट को लेकर क्या कहा है, इसका ब्योरा नहीं मिल पाया है।
राहुल गांधी से बैठक के बाद अब दोनों नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के पास पहुंचे हैं। इस मसले पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु्न खडग़े ने दिल्ली में बैठक बुलाई थी। पायलट को नोटिस जारी करने या एक्शन पेंडिंग करने पर फैसला होना है।
पार्टी के एक धड़े का यह भी कहना है कि कांग्रेस अब चुनाव से पहले राजस्थान में पायलट जैसे बड़े चेहरे को नहीं खोना चाहती। लेकिन यदि पार्टी ने एक्शन लिया तो नाराज पायलट पार्टी छोड़ सकते हैं यह संकेत मिल रहे हैं।