सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा इस दिन आ रहे रायपुर..
क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार खबर है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की भागीदारी वाली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) का पहला सत्र 17 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच खेला जाएगा।
लीग की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को मुंबई में की गई। इस टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भाग लेंगी।
इंडिया मास्टर्स की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथों में इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर करेंगे।
वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इस लीग के आयुक्त के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे। इंडिया मास्टर्स टीम अपना पहला मुकाबला 17 नवंबर को श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ खेलेगी।
अन्य टीमों की कप्तानी और दिग्गज खिलाड़ी
वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम का नेतृत्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा करेंगे। श्रीलंका मास्टर्स की कमान कुमार संगकारा संभालेंगे, जबकि दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स टीम की कप्तानी दिग्गज ऑलराउंडर जाक कैलिस करेंगे।
इंग्लैंड मास्टर्स की अगुवाई इयोन मोर्गन करेंगे और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स टीम का नेतृत्व शेन वॉटसन करेंगे।
तीन शहरों में होगी मैचों की मेजबानी
आईएमएल के मैच तीन प्रमुख स्थलों पर खेले जाएंगे: डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई), भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ), और शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (रायपुर)।
लीग का फाइनल मुकाबला रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका
इस लीग के माध्यम से प्रशंसक एक बार फिर से अपने पसंदीदा दिग्गज खिलाड़ियों को एक्शन में देख सकेंगे।
आईएमएल का यह आयोजन क्रिकेट के लिए एक यादगार पल साबित होगा, जिसमें कई देशों के महान क्रिकेट खिलाड़ी एक साथ मैदान पर उतरेंगे।