देश
सर पर पीएम वाली भगवा टोपी और हाथों में बूस्टर चॉकलेट..नए अंदाज में नजर आए भाजपा सांसद
(शशि कोन्हेर) : बीते कुछ दिनों से दिल्ली में बीजेपी के तमाम सांसद पीएम वाली वही टोपी पहने नजर आ रहे हैं। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार राज्यों की चुनावी जीत के बाद अहमदाबाद में पहना था। जानकारी मिली है कि दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक से पहले पार्टी को यह नई टोपिया प्रदान की गई है। कहा जा रहा है कि सांसदों को बांटी गई टोपिया गुजरात बीजेपी की ओर से तैयार की गई है और यह पार्टी नेताओं को बहुत पसंद आई है। इसके बाद दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल ने यह टोपिया और एनर्जी बूस्टर चॉकलेट मंगवाई है। बीजेपी के करीब 400 सांसदों को यह टोपिया दी गई हैं। अब बीजेपी सांसद यह टोपी पहन कर घूम रहा है और एनर्जी बूस्टर चॉकलेट खाते हुए नजर आ रहे हैं।