साईं नित्य निलयम के तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रणवम महोत्सव 2022 का हुआ उद्घाटन, शहर विधायक शैलेश पांडे और एनटीपीसी के सीजेएम प्रजापति रहे मौजूद
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। साईं नृत्य निलयम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रणवम महोत्सव 2022 का आज यहां उद्घाटन हुआ। स्थानीय कृषि महाविद्यालय में हो रहे इस आयोजन के उद्घाटन समारोह में बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पांडे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। वहीं एनटीपीसी के चीफ जनरल मैनेजर श्री घनश्याम प्रजापति एवं कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ तिवारी और साईं नृत्य निलयम की फाउंडर एवं गुरु श्वेता नायर भी मौजूद रहे। साईं नित्य नीलम के इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय परंपराओं की कला और संस्कृति को बढ़ावा देना साध्वी बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ में पारंपरिक नृत्य और संगीत को आगे बढ़ाना है।
इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागी और कई कलाकार इसमें शामिल होने के लिए और अपना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं। बिलासपुर में इतना स्तरीय आयोजन करने के लिए साईं निलियम संस्थान और उसके कर्ता-धर्ता साधुवाद के पात्र हैं। आज उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत की गई इन कलाकारों के कला की एक झलक ने इस आयोजन में पहुंचे अतिथियों और कलाप्रेमी प्रेक्षकों का मन मोह लिया। तमाम मौजूद लोग पूरे समय तक इस आयोजन में हुई प्रस्तुतियों को देखकर मंत्रमुग्ध से भारत के प्राचीन और कला अमृत वर्षा का आनंद लेते रहे।