सकरी पुलिस ने यात्री बस से 201 साड़ियां जब्त कीं
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल के मार्गदर्शन में 12 सितम्बर को थाना प्रभारी सकरी राज सिंह के नेतृत्व में सकरी पुलिस के द्वारा सकरी थाने के सामने वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान सवारी बस क्रमांक सीजी 28 जी 0103 की डिक्की को चेक करने पर विक्की के भीतर सफेद रंग की बोरी में 201 नग साड़ियां बरामद हुई। चालक और परिचालक से पूछताछ करने पर वे इन साड़ियों के बारे में ना तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाए और ना ही कोई ठोस जानकारी दे पाए।
चालक ने बताया कि एक व्यक्ति के द्वारा बिलासपुर बस स्टैंड से उक्त साड़ियों को लोड करा कर तखतपुर तक छोड़ने के लिए बोला गया था। बस चालक और परिचालक दोनों के गोल-गोल जवाब से संदेह के आधार पर पुलिस ने उक्त सभी साड़ियों को जप्त कर लिया है। और आगे की जांच की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक राज सिंह प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप आरक्षक अमित पोर्ते, कलेश्वर यादव, पवन सिंह, रूपेश कौशिक और मालिक राम साहू की भूमिका उल्लेखनीय रही।