मुख्यमंत्री मंत्री और विधायकों का वेतन भत्ता विधानसभा में… जानिए किसको कितना होगा फायदा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधायक-मंत्रियों का वेतन भत्ता बढ़ गया है। वेतन-भत्ता संशोधन विधेयक सदन में पेश किया गया, जिसके तहत अब अब मंत्री से लेकर विधायक तक का वेतन बढ़ जायेगा।
अध्यक्ष को वेतन-भत्ता सहित कुल 1 लाख 95 हजार रूपये प्रतिमाह मिलेगा। जिसमें 30 हजार रूपये वेतन, 73 हजार निर्वाचन भत्ता, 3000 रूपये दैनिक भत्ता प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। वहीं उपाध्यक्ष का वेतन 1 लाख 80 हजार रूपये होगा। उपाध्यक्ष का वेतन 28 हजार रूपये होगा, वहीं निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 68 हजार और दैनिक भत्ता 2800 रूपये प्रतिदिन होगा।
वहीं अगर मुख्यमंत्री के वेतन व भत्ते की बात करें तो मुख्यमंत्री को 2 लाख 5 हजार रुपये मिलेगा, वहीं मंत्री का वेतन प्रतिमाह भत्ता सहित 1 लाख 90 हजार रूपये होगा। वहीं मुख्यमंत्री की बात करें को मुख्यमंत्री को प्रतिमाह 50 हजार रूपये वेतन मिलेगा, जबकि मंत्री का वेतन 45 हजार रूपये होगा।
मुख्यमंत्री को प्रतिदिन 2500 रूपये एलाउंस और मंत्री को भी 2500 रूपये प्रतिदिन एलाउंस मिला करेगा। मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता प्रमाह 80 हजार रूपये होगा। वहीं मंत्री का निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70 हजार रूपये होगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष का वेतन-भत्ता प्रतिमाह 1 लाख 90 हजार रूपये होगा। नेता प्रतिपक्ष को 30 हजार रुपये सैलरी, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70 हजार और दैनिक भत्ता 3000 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा।
वहीं विधायकों को वेतन भत्ता सहित प्रतिमाह 1 लाख 60 हजार रूपये मिलेगा. विधायकों को हर माह वेतन 20 हजार रूपये, निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 55 हजार, टेलीफोन भत्ता 10 हजार, दैनिक भत्ता 2 हजार रूपये प्रतिदिन और चिकित्सा।