सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला, न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान देने वाले थे लेखक
(शशि कोन्हेर) : लेखक सलमान रुश्दी पर शुक्रवार को चाकू से हमला किया गया। वह पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक व्याख्यान देने वाले थे। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति ने चौटौक्वा संस्थान में मंच पर हमला बोल दिया। हमलावर ने रुश्दी को मुक्का या चाकू से मारना शुरू किया। सलमान रुश्दी पहले से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं। 1980 के दशक में ईरान से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।
सलमान रुश्दी चौटाउक्वा संस्थान के एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। बीबीसी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि जब सलमान रुश्दी का परिचय कराया जा रहा था तभी एक आदमी मंच पर दौड़ते हुए पहुंचा और उसने रुश्दी को मुक्का मारा या फिर चाकू से हमला किया। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग मंच पर भागते नजर आए। लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया। फिलहाल रुश्दी की स्थिति को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
समाचार एजेंसी एपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमले के दौरान सलमान रुश्दी जमीन पर गिर पड़े। उन्हें कितनी चोट आई है इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। रुश्दी अपनी किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ को लेकर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं। यह किताब ईरान में 1988 से प्रतिबंधित है। मुस्लिमों का एक तबका इसे ईशनिंदा को लेकर जिम्मेदार ठहराता रहा है।
ईरान ने सलमान रुश्दी की हत्या करने वाले के लिए 30 लाख डॉलर से ज्यादा का इनाम देने की भी पेशकश की है। रुश्दी का जन्म मुंबई में हुआ था। ‘द सैटेनिक वर्सेज’ और मिडनाइट चिल्ड्रेन जैसी किताबों के लेखन से सुर्खियों में आए रुश्दी बुकर पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। किताब ‘द सैटेनिक वर्सेज’ को लेकर ईरान के दिवंगत नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी ने फतवा जारी करके रुश्दी की मौत का आह्वान किया था।