नाजुक बनी हुई है सलमान रूश्दी की हालत
(शशि कोन्हेर) : बुकर पुरस्कार विजेता और ‘द सैटेनिक वर्सेस’ के लेखक सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में चाकू से हमला हुआ है.
ये हमला उस समय हुआ जब वह न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान के एक कार्यक्रम में बोलने जा रहे थे. इस हमले में रुश्दी का साक्षात्कार ले रहे व्यक्ति भी घायल हुए हैं.
सलमान रुश्दी के एजेंट ने बताया कि सलमान रुश्दी के स्वास्थ्य को लेकर जो जानकारी फिलहाल आ रही है, वो बहुत अच्छी नहीं है. न्यूयॉर्क स्टेट में चाकू से हमला होने के बाद से सलमान रुश्दी की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल वह वेंटिलेटर पर हैं और बोल नहीं पा रहे हैं. एंड्र्यू वाइली ने बताया कि हमले के कारण लेखक अपनी आंख भी खो सकते हैं.
एंड्रयू वायली ने बताया, “सलमान की एक आंख खोने की भी आशंका है, उनकी बांह में भी काफी चोट आई है और उनके लीवर में भी चाकू के वार किए गए हैं.”
ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग मंच पर भागते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया.
पुलिस ने न्यूजर्सी के फ़ेयरव्यू से 24 वर्षीय हादी मतर नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. सलमान रुश्दी पिछले कई सालों से जान से मारने की धमकियों का सामना कर रहे थे.