सैम बहादुर की कमाई 100 करोड़ के पार….IMDB पर चल रही एनिमल से आगे
विकी कौशल और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए विकी कौशल ने लिखा, “सैम बहादुर पूरे गौरव के साथ कदमताल कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर जीत दर्ज कर रही है, और इसके लिए हम आपको बहुत आभारी हैं।” तो चलिए जानते हैं फिल्म का अभी तक का डॉमैस्टिक और वर्ल्डवाइड कलेक्शन।
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की लागत (Budget) सिर्फ 55 करोड़ रुपये थी, लेकिन दो हफ्त से भी कम वक्त में इस फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया और प्रॉफिट जोन में आ गई। गौर करने की बात यह भी है कि इसे रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के साथ रिलीज किया गया था। एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म के साथ कंपीट करना सिर्फ तभी संभव था जब फिल्म का कॉन्टेंट शानदार हो।
सैम मानेकशॉ की जिदंगी पर आधारित इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को खूब सराहा है। वहीं ‘एनिमल’ को सिर्फ 7/10 रेटिंग मिली है। बात करें कलेक्शन की तो सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अभी तक 76 करोड़ 6 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है। बीते रविवार को इसने 5 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया था।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ की कमाई आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा चुका है। विकी कौशल ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिस पर लिखा है कि फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर चल रही है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “यह फिल्म एनिमल से कहीं बेहतर है। हर किसी को देखना चाहिए कि कैसे हमारे देश ने कई हमलों को नाकाम करके लड़ाइयां जीतीं और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया।”