समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी ही भाजपा मैं हो गई शामिल
(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शाहजहांपुर से सपा की मेयर उम्मीदवार अर्चना वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है। अर्चना वर्मा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं। अर्चना सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू हैं।
समाजवादी पार्टी ने अर्चना वर्मा को मेयर का टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने सपा प्रमुख को तगड़ा झटका देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। अर्चना वर्मा ने लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में शामिल होने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।
योगी के मंत्री जितिन प्रसाद ने अर्चना वर्मा को पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी। जितिन प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शाहजहांपुर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना वर्मा के भाजपा परिवार में सम्मिलित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के फैसले का हम स्वागत करते हैं। अर्चना वर्मा के भाजपा परिवार की सदस्यता लेने से पार्टी को जनपद में लाभ मिलेगा।’