गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

जिले के शहर में घुसा सांभर, वनविभाग की टीम मौके पर मौजूद….

पेंड्रा (उज्जवल तिवारी)। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जंगली जानवर लगातार शहर में घुसने का मामला सामने आता रहता है। जहां बात करे तो पहले हाथियों का दल हो या फिर भालुओ के शहर में घुसने की बात हो आज धीरे-धीरे आम बात होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा शहर के मध्य में स्थित शुक्रवार को दोपहर में शहर के लक्ष्मी राइस मिल में सांभर आकर घुस गया। जहां मिल के मालिकों ने सांभर की घुसने की सूचना वन विभाग को दी गई। जहां वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांभर की देखरेख कर रही है। वही मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर से रेस्क्यू टीम को सूचना देकर बुलाया गया है। जोकि रेस्क्यू टीम आकर सांभर का रेस्क्यू कर बिलासपुर ले जाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। वही हम आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार यह सांभर विगत कई दिनों से शहर के आसपास में विचरण करते हुए लोगों को दिखाई दिया है। वही जानकारी के अनुसार सांभर का वजन लगभग एक क्विंटल का हो सकता है। वही दूसरी ओर जिले के मरवाही में एक यज्ञषाला में भालू पहुंचने से कौतुहल मच गया।

दरअसल मरवाही के नरौर गांव में गौठान के पास नरेन्द्र प्रताप सिंह और ग्रामीणों के द्वारा रूद्रयज्ञ कराया जा रहा है जोकि नये साल के दिन 1 जनवरी से चल रहा है और 9 जनवरी तक चलेगा। यहां बीती रात को एक विषाल भालू यहां आ गया और भालू के आसपास के विचरण करने की सूचना पर पहले ही ग्रामीणों ने भालू के लिये पंडाल के दूसरे छोर पर प्रसाद रख दिया था। यज्ञषाला पहुंचे भालू ने बड़े इत्मीनान से प्रसाद खाया और इसके बाद वापस जंगल की ओर चला गया। भालू ने वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया और लोग भी भालू को प्रसाद खाते देख रहे थे और इसका वीडियो भी बनाया जोकि सोषल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसके पहले 4 जनवरी को नरौर गांव से ही सटे झिरनापोंड़ी गांव में सफेद भालू एक काले भालू के साथ नजर आया था। लगातार मरवाही में भालू जंगल से सटे गांवों की सीमा में पहुंच रहे है जबकि वनविभाग के द्वारा लोगों को सतर्कता बरतने का बोर्ड लगाकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button