छत्तीसगढ़

छात्रों के जीवन से खेल रहा संदीपनी स्कूल प्रबंधन……..

मस्तुरी: जिले के मस्तुरी ब्लाक में स्कूल की छत और परिसर से होकर बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। इन तारों का करंट स्कूल में कब दौड़ जाए या इसकी चपेट में कब कौन आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में कभी भी यहां कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को इस ओर गंभीरता के साथ ध्यान देने की ज़रूरत है।

मस्तुरी ब्लाक के ग्राम पेंड्री में नौनिहालों  पर खतरा मंडरा रहा है। यहां निजी स्कूल परिसर के बीच से हाईटेंशन लाइन निकली है। इसकी वजह से करंट उतरने का हर समय खतरा बना रहता है। स्कूल भवन व परिसर से गुजरी हाईटेंशन बिजली छात्रों की टेंशन बनी हुई है। अभिभावक भी परेशान हैं। निजी स्कूल प्रबंधन की मनमानी ने शिक्षा विभाग को भी मुश्किल में डाल रखा है। पूरा मामला मस्तुरी ब्लाक में ग्राम पेंड्री के संदीपनी एजुकेशन एकेडमी का है। यहां स्कूल परिसर के अंदर ही हाईटेंशन लाइन का टावर लगाया लगा है,वह भी खेल मैदान और पार्किंग स्थल के पास। लेकिन स्कूल प्रबंधन इसे हटवाने की बजाए ऐसे ही स्थिति में बच्चो की क्लास लगा रहा है।

जबकि हाल ही में तेज आंधी तूफान के चलते ऐसा ही एक हाईटेंशन लाइन का टावर कानन पेंडारी के पास धराशायी हो चुका है।किस्मत अच्छी थी कि टावर खेत मे लगा हुआ था जिसके चलते जान मॉल की हानि नही हूई। यहां तो स्कूल परिसर में ही टावर लगाया गया है,जो खतरे को बुलावा दे रहा है। स्कूल प्रबंधन इस ओर मूकबधिर बना हुआ है। जब इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी लेकर बताया कि संदीपनी एजुकेशन एकेडमी परिसर के पार्किंग के पास से हाईटेंशन लाइन गुजरी है,जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद निजी स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

नियमों को ताक पर रखकर भवन निर्माण से लेकर संदीपनी एजुकेशन एकेडमी का यहां संचालन किया जा रहा है। हाईटेंशन बिजली छात्र-छात्राओं के लिए खतरा बनी हुई है। लेकिन स्कूल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कब और किस तरह की कार्यवाही करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button