पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह पहुंचे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम संबलपुर, बुकमर्का, सुडियाल परदोनी आदि ग्रामों में, थाना मानपुर में ली गई नक्सल अभियान पर बैठक
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम संबलपुर, बुकमर्का, सुडियाल परदोनी जैसे दुर्गम इलाको का भ्रमण मोटर सायकल द्वारा किया गया जहां उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल पूछा साथ ही थाना मानपुर में नक्सल अभियान हेतु बैठक आयोजित कर नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने नक्सल आपरेशन का नियमित संचालन करने एवं सीमावर्ती थानों से समन्वय स्थापित कर ऑपरेशन चलाने हेतु दिशानिर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने अपराधों की रोकथाम एवं नक्सलियों से डट कर मुकाबला करने हेतु जवानों को टेक्टीकल ब्रीफ कर उनका मनोबल बढ़ाये उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एसडीओपी हरीश पाटिल, डीएसपी ऑपरेशन ताजेश्वर दीवान, डीएसपी ऑपरेशन अजीत ओगरे, डीएसपी डीआरजी हेमप्रकाश नायक, थाना प्रभारी मानपुर लक्ष्मण केवट और अनुविभाग के अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे।