छत्तीसगढ़बिलासपुर

युवक के अंधे कत्ल का आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में, अवैध संबंधों के शक में हुई हत्या

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : 5 अक्टूबर को लोयला स्कूल रोड में स्थित गब्बू मटन दुकान के पास पड़े मिले युवक के शव की गुत्थी पुलिस ने तत्परता से सुलझा ली है। थाना सरकंडा क्षेत्र के सीआईडी में रहने वाले 38 वर्षीय संतोष यादव उर्फ देवारी श्याम सुंदर यादव का शव 5 अक्टूबर को गब्बू मटन दुकान स्कूल मैं पड़ा मिला था। मृतक के भाई अशोक यादव उर्फ लालू पिता शाम सुंदर यादव ने खाना सरकंडा वे रिपोर्ट दर्ज कराई कि लोगों की जानकारी पर जब उसने लोयोला स्कूल रोड में स्थित गब्बू मटन दुकान के पास जाकर देखा तो उसका भाई संतोष यादव उर्फ देवारी वहां पर ब्रिज पड़ा हुआ था।

मृतक  का शव चित पड़ा हुआ था। उस समय उसके गले में काले रंग का एक गमछा रखा था जिसके एक सिरे में गले में गठन और माथे पर तथा गाल पर चोट का निशान देखकर पहेली ही नजर में हत्या का मामला दर्शित हो रहा था। मृतक के भाई अशोक यादव ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भैया चार अक्टूबर को दिन में अपोलो अस्पताल चौक के दुर्गा पंडाल में माता का भोग बांट रहा था। और रात्रि में दुर्गा प्रतिमा देखने के लिए घर से निकला था और पूरी रात वापस नहीं लौटा।

अपने बड़े भाई की लाश देखने के बाद अशोक यादव ने उसे कहा कि उसके भाई जी मौत कैसे हुई है इसकी जानकारी उसे नहीं है। पोस्टमार्डम के बाद पुलिस को युवक की हत्या की बात हुई। जिस पर सरकंडा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवम नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू को मामले की जानकारी देकर उनकी मार्गदर्शन में मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिलेगी जब संतोष यादव अपने परिचित प्रमोद कुमार श्रीवास नाम के एक  युवक के साथ निकला था। इस पुलिस ने प्रमोद कुमार यादव से पूछताछ शुरू की। संदेही ने शुरुआती  पूछताछ में पुलिस को इधर-उधर की कहानी बताने की कोशिश की। लेकिन कुछ देर में ही वह टूट गया। उसने बताया कि घटना दिनांक 2 की रात है दोनों ने साथ में बैठ कर शराब पी। इस दौरान जब मृतक ने प्रमोद यादव से यह बताया कि उसका उसकी (प्रमोद श्रीवास की) पत्नी के साथ अवैध संबंध है। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया।

जिससे आवेश में आकर आरोपी प्रमोद श्रीवास ने संतोष यादव के गले में रखे ग़मछे को एक गठान लगाकर खींचा इस पर मृतक झटपटाने लगा। तब प्रमोद श्रीवास ने मृतक के सीने पर पैर रखकर दबाया इससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसे छोड़कर आरोपी प्रमोद श्रीवास वहां से फरार हो गया।

पुलिस के सामने जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, उप निरीक्षक राजसिंह, उप निरीक्षक बी आर सिन्हा, प्रधान आरक्षक प्रमोद सिंह आरक्षक अशफाक अली तदबीर पोर्ते, अविनाश कश्यप राहुल सिंह सोनू पाल मनीष वाल्मीकि और भागवत चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button