बिलासपुर

सरकण्डा पुलिस बताए… नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के साथ गलत हरकत करने वाला छिछौरा…युवक था कि नाबालिग..?

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा में सीपत चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के साथ गलत हरकत करने वाले युवक का वीडियो बुरी तरह वायरल होने के बाद अब इस मामले में पुलिस का कथन सामने आया है…पुलिस ने अपने कथन में कहा है…सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक “छिछोरा” सीपत चौक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास आपत्तिजनक हरकत करते दिखाई दे रहा है। उस युवक को सरकंडा थाना लाया गया है। अपने कथन में पुलिस बता रही है कि युवक नाबालिग है। उसके परिजनों को चेतावनी दी गई है…! पुलिस ने यह भी बताया कि जिस युवक ने प्रतिमा के साथ गलत हरकत करने वाले का वीडियो बनाया है। उसी ने पुलिस को वीडियो के साक्ष्य सहित इस हरकत की सूचना दी है।

सवाल यह है कि पुलिस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के साथ गलत हरकत करने वाले छिछोरे को अपने कथन में तीन जगह युवक लिखा है। और पुलिस अपने कथन में युवक नाबालिग है बता रही है। हमारा यह पूछना है कि ऐसी हरकत करने वाला व्यक्ति युवक है अथवा नाबालिक..? क्योंकि अगर वह नाबालिग होगा तो युवक नहीं वरन नवयुवक या किशोर होगा होगा..! किस डिक्शनरी में युवक को नाबालिग अथवा नाबालिक को युवक कहा जाता है इसकी जानकारी हमें तो कम से कम नहीं है। अतः सरकंडा पुलिस से आग्रह है कि वह यह जानकारी दें कि नेताजी की प्रतिमा के साथ गलत हरकत करने वाला नाबालिक था कि युवक..?

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button