अम्बिकापुर

13 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन….


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर– ( सरगुजा) सूबे में हडतालीयो का सुनामी आ गया है। यदि आन्दोलन कारियो की जिंक की जाये तो अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले सभी अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं जिससे शासकीय दफ्तरों में विरानी छाई हुई है वहीं कामकाज ठप्प पड़े हुए हैं।इसी फेहरिस्त में अब सरपंच संघ ने भी अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने विगुल फूंक दिया है। कानूनी तरीके से सरपंच संघ ने आज 29 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवानी जयसवाल को मुख्यमंत्री के नाम उदयपुर रेस्ट हाउस में ज्ञापन सौंपा । अपने ज्ञापन में सरपंच संघ ने राज्य सरकार के पूर्व में किये घोषणा के मुताबिक सरपंच को 2 हजार से 4 हजार तथा वार्ड पंचों को 2 सौ रूपए से बढ़ाकर 5 रूपये दिया जा रहा है जो नाकाफी एवं सम्मानजनक नहीं होने के हवाले एवं बढ़ती मंहगाई को देखते हुए सरपंच को 4 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए तथा पंचों को ₹500 से बढ़ाकर ₹5000 दिए जाने , मनरेगा में कराये गये कार्यों का भूगतान लम्बे समय से लम्बित है उसे तत्काल भूगतान कराया जाने। हितग्राहियों के आवास का बकाया किस्त भूगतान कराये जाने तथा अन्य दूसरे मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इसके अलावा 30 अगस्त से हड़ताल पर जाने लिखित दरखास अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)एवं थाना प्रभारी को इस ऐलान के साथ पेश किया है कि जब तक सरपंच संघ के मांगों को पूरा नहीं किया जाता सरपंच संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे।


इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष ब्लाक उपाध्यक्ष सुखसाय पोर्ते, सरपंच विनोद सिंह, प्रमोद सिंह, जमुना, विजय सिंह, सहित ब्लाक लखनपुर उदयपुर के तकरीबन 2 सौ सरपंच ज्ञापन सौंपने शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button