खेल

सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास….बैडमिंटन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में जीता गोल्‍ड

एशियन गेम्स 2023 का 14वां दिन भारत के लिए बेहद खास चल रहा है। पहली बार भारत ने एशियन गेम्स में 100 मेडल का आंकड़ा पार किया। वहीं बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मेंस डबल्स में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा। एशियाड में भारत का यह बैडमिंटन डबल्स में पहला गोल्ड है। सुबह-सुबह तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद ने वुमेंस कंपाउंड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, तो वहीं ज्योति सुरेखा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसके बाद मेंस कंपाउंड इवेंट के फाइनल में ओजस और अभिषेक ने क्रमश: गोल्ड और सिल्वर अपने नाम किए। इसके बाद वुमेंस कबड्डी में भारत ने चीनी ताइपे को हराते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसी के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 101 मेडल अपने नाम कर लिए हैं।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शनिवार को इतिहास रच दिया है। बैडमिंटन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स इवेंट में भारतीय जोड़ी ने कोरिया के चोई सोलग्‍यू और किम वोन्‍हो को सीधे सेटों में मात देकर गोल्‍ड मेडल जीता। सात्विक-चिराग ने चोई-किम को 21-18, 21-16 से मात देकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया। भारत की झोली में आया 26वां गोल्‍ड मेडल। भारत के मेडल की संख्‍या 101 हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button