बिलासपुर – मूलतः ओड़िसा के डॉ जी एस पटनायक का छत्तीसगढ़ से लगाव है क्योंकि प्रदेश मे संचालित सेंट जेवियर स्कुल के एक दर्जन से ज्यादा शाखाओं मे हजारों युवा बच्चे पढ़ते है. 63 स्कूलों की कमान सँभालने वाले मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ जी एस पटनायक को एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट बनाए जाने पर स्कुल परिवार खुशी से झूम उठा।
ख़ुशी का यह अवसर सेलिब्रेट करने जेवियर स्कुल व्यापार विहार शाखा मे समारोह का आयोजन किया गया. स्वागत व बधाई देकर सभी उपस्थित प्रिंसिपल और मैंनेजमेंट के सदस्यों ने डॉ पटनायक की दूरदर्शिता प्रेणास्पद और उनकी दक्षता के लिए दिल से प्रशंसा की।
श्री पटनायक ने एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इण्डिया का वाइस प्रेसिडेंट बनाये जाने के साथ ही शहर से लेक सुदूर वन क्षेत्र मे छिपी खेल प्रतिभा को आगे बढ़ने मे मदद करने योजना की जानकारी दी।
इसे उपलब्धि और जिम्मेदारी मानकर डॉ ज़ी एस पटनायक ने दूरदर्शी सोच अपनाकर स्कुल स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने और मौजूदा कमियां दूर करने पर जोर दिया. स्कुल परिवार ने सेलिब्रेशन समारोह को यादगार बनाया।