अम्बिकापुर

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक हुई सम्पन्न….


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर –(सरगुजा) जंप क्षेत्र के राजपुरी हाईस्कूल में शाला विकास प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक 10 अगस्त को सम्पन्न हुई जिसमें ऐजेडेवार नवीन कार्ययोजना की चर्चा करते हुए प्राचार्य कैलाश गुप्ता ने तफशील से बताया । इसके अलावा स्कूल भवन में बीजली , रनिंग वाटर सप्लाई व्यवस्था तथा परिसर में फलदार पौधे लगाए जाने पर आपसी सहमति बनाई गई। इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा सप्लाई किये गये फरनिचर वापसी से सम्बंधित चर्चा हुई जिसमें समिति के सदस्यों ने फरनिचर को यथावत स्कूल में रखे जाने निर्णय लिया क्योंकि आगामी सत्र में हाई स्कूल को उन्नयन होने की संभावना जताते हुए हायर सेकंडरी स्कूल में फरनिचर की जरूरत पड़ सकती है। इस लिहाज से फरनिचर को स्कूल में ही रखने रजामंदी दी। इसके अलावा पी एफ एम एस योजना मद तथा दूसरे मद के राशि व्यय के बारे में संस्था के प्राचार्य ने सविस्तार जानकारी दी ताकि किये गए खर्च में पारदर्शिता बनी रहे।
बैठक में समिति अध्यक्ष विनोद सिंह विधायक प्रतिनिधि मुन्ना पांडे सदस्य सुखराम प्रजापति , गुरु प्रसाद प्रजापति श्रीमतीउर्मिला सिंह व्याख्याता सुनील तिवारी श्रीमती आभा पांडे श्रीमती नील कुसुम मींस श्रीमती मीना शुक्ला व्याख्याता सहीत संस्था के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button