जांजगीर-चाम्पा

कपड़ा प्रेस करने के दौरान करंट लगने से स्कूल छात्र की मौत…..

(हेमन्त पटेल) : जांजगीर जिले के मूलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया झूलन गांव मे कपड़ा प्रेस करने के दौरान करंट के चपेट मे आने से छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुशार बुधवार को सुबह पकरिया झूलन निवासी मनीष केवट पिता संतराम केवट उम्र लगभग 18 वर्ष सुबह नींद से जगने के बाद फ्रेश होकर स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था और घर पर अपने कपड़े प्रेस करने लगा । इसी बीच करंट की चपेट मे आ जाने से वह जमीन पर अचेत अवस्था में गिर पड़ा आनन फानन मे परिजन बिना देरी किए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ ले गये जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिवार के लोगों ने पामगढ़ पुलिस को दी है . पुलिस के पहुँचने के बाद मामले में पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

मृतक छात्र के मोहल्ले वालों ने बताया कि मनीष स्थानीय निजी स्कूल में क्लास 12वीं का स्टूडेंट था मनीष शुरू से ही पढ़ने लिखने में मेघावी छात्र था उसके स्वभाव से बेहद मृदु भाषी होने की वजह से गांव के हर लोगों के दुलारे थे। खबर लिखे जाने तक परिजनो का रो रो कर बुराहाल है.घटना के बाद गाँव मे शोक की लहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button